आलाकमान के निर्देश पर विधायक सहित पार्टी पदाधिकारी गाँव गाँव जाकर कर रहे बैठकें

CCN/कॉर्नसिटी

तामिया ब्लाक के आदिवासी अंचल ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक सुनील उईके ने अपने निरंतर दौरे कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से हुये रूबरू

तामिया:- अपनी अनूठी कार्यशैली से सम्पूर्ण जुन्नारदेव विधानसभा के लोगों के बीच गहरी पैठ बना चुके युवा विधायक सुनील उईके काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आलाकमान के निर्देश पर अपने निरंतर दौरे पर जुन्नारदेव विधान सभा के तामिया ब्लाक के ग्राम डोब, धूसावानी, इटावा , मुत्तौर, धगडिया, मानकादेही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीण जनों के साथ बैठक कर इस आदिवासी अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसी कडी में विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ग्राम में हो रहे विकास कार्यो पर चर्चा की एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्यशैली पर विचार विमर्श कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की। इस दौरान विधायक ने उपस्थितजनों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ आगामी दिनों में नवदुर्गा उत्सव मनाने का आव्हान किया एवं इस महामारी से बचाव में वैक्सीन का महत्व बताते हुए सभी वैक्सीन लगवाने की अपील भी की।

इस दौरान विधायक सुनील उईके के साथ पर्यवेक्षक जमील खान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन साहू सुधीर अहके, सिरसू उईके, योगेश सूर्यवंशी, अखलेश इरपाची, बल्लू सोनी, अघ्घनशाह, राजबल धुर्वे, शोभाराम विश्वकर्मा, राजेन्द्र सूर्यवंशी, हरिश उइके, गोन्‍देलाल, सुनील बटटी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।