जाम नदी के तट पर 7 सितंबर को आयोजित होने वाले गोटमार मेले की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मेला आयोजकों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक ली।एसडीओपी व तहसीलदार ने पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी सांकेतिक तरीके से गोटमार खेल का आयोजन करने की बात कही।
छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना:- जाम नदी के तट पर 7 सितंबर को आयोजित होने वाले गोटमार मेले की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मेला आयोजकों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक ली। पालिका के सभाकक्ष में हुई बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, उपाध्यक्ष अरूण भोसले, पुलिस एसडीओपी रोहित लिखारे, तहसीलदार रत्नेेष ठवरे, टी आई राकेश भारती, सीएमओ आर के इवनाती , नायब तहसीलदार भरतसिंह वट्टे उपस्थित थे। पुलिस एसडीओपी व तहसीलदार ने पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी सांकेतिक तरीके से गोटमार खेल का आयोजन करने की बात कही। उन्होंने कहा की मेले में दुकानें लगाने व भीड़ होने पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में मेले को लेकर औपचारिक चर्चा हुई। अधिकारियों को बताया कि शुक्रवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल बैठक लेंगे। सभी लोगों से सुझाव मांगे गए। बैठक में उपस्थित लोगों ने पिछले साल पोला त्योहार को लेकर लगाएं गए नियम कायदों को इस साल नहीं लगाने की मांग की। अध्यक्ष पालीवाल ने पोला भरने के लिए छूट प्रदान करने की मांग की। पोला त्योहार को किसान वर्ग मनाता है। इस भावना को ध्यान में रखा जाएं। इसी तरह पूर्व पार्षद उमेष अुरकुडे ने कहा कि पिछले साल पोला को लेकर नियम लगाएं गये थे जिससे लोगों में नाराजगी रही। बैठक में सुनिल बुधराजा, सुरेश खोड़े, आकाश सांबारे, मनोज गुड़धे ने अपने विचार रखें।