उमरानाला चौकी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार चालू – प्रशासन मौन

CCN/कॉर्नसिटी

आखिर किसके संरक्षण में चल रहा कारोबार

अवैध कारोबारियों को किसका संरक्षण है – खुलेआम बिकती है शराब

 क्षेत्रवासियो को पुलिस प्रशासन से आस

मोहखेड़/उमरानाला:-उमरानाला चौकी क्षेत्र में अवैध कारोबार जम से चल रहा है जिस ओर किसी का ध्यान नही है । और इससे आम लोगो को और क्षेत्रवासियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन मौन है । अभी नवरात्र पर्व चालू है और क्षेत्र अवैध शराब भी बिक रही है और जिससे आये दिन हादसे , आपसी लड़ाई हो रही है और इससे क्राइम बढ़ रहा है बताया जाता है कि करेर , खजुरिया, सारँगबिहरी, हिवरा वासुदेव,गोरखपुर क्षेत्र में कारोबार जम से चल रहा है ।

मोहखेड़ से रामकिशोर पवार की रिपोर्ट …