CCN/CORNCITY
मौत का सफर तय करने को मजबूर ग्रामीण
खिरेटी पुल निर्माण अधूरा नहीं की गई कोई व्यवस्था
छिंदी/खिरेटी पुल निर्माण कार्य अधूरा नहीं की गई कोई व्यवस्था कछुए की गति से पुल का निर्माण हो रहा है धीरे धीरे ठेकेदार एवं प्रशासन को बार बार बताने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार नहीं दे रहे ध्यान कर रहे मौत का इंतजार लोग प्रतिदिन मौत का सफर तय करने को मजबूर कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान लोगों को मजबूरी में करना पड़ रहा नदी पार कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना बताने के बाद नहीं की गई कोई व्यवस्था पुल निर्माण का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी मौन प्रतिदिन लोग यहां नदी को पार करके मौत का सफर तय कर रहे हैं। कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना जिम्मेदार ठेकेदार एवं अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान..
प्रीतम सिंह की रिपोर्ट..