मामला वन ग्राम शीतल पानी का है ट्रांसफार्मर से जमीन में करंट फैलने से बैल का मैत
CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी डिंडोरी जिले के थाना बजाग क्षेत्र अंतर्गत,वन ग्राम शेराझिर शीतल पानी के ऊपर टोला में बिजली करंट से बैल का मैत बताया जाता है कि वन ग्राम शीतल पानी में ट्रांसफार्मर का करंट जमीन में फैलने से एक बैल का मौत हो गया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जाता है कि वन ग्राम शीतल पानी की ग्रामीणों द्वारा विद्युत कर्मचारियों को भी जानकारी दिया गया लेकिन सुधार कार्य न करने से उसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है मौके पर विद्युत टीम ना पहुंचने से एक बैल की करंट से मौत हो गया जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है, ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि यह मामला कल दोपहर का है लेकिन विद्युत कर्मी मौके पर ना पहुंचने से बेल का मौत हो गया