कल्याण केन्द्र बरगांव में जनजाति सम्मेलन…….

कल्याण केन्द्र बरगांव में जनजाति सम्मेलन का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री मोहनन यादव रहे उपस्थित

CCN/डिंडोरी

डिंडोरी/शहपुरा- सिहोर जिले के अवली घाट से देव उठनी एकादशी से श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरानंद महराज सहित 181 परिक्रमावासी के साथ समर्पण मां नर्मदा परिक्रमा पद यात्रा ष्षहपुरा से डिण्डौरी मार्ग मे स्थित कल्याण केन्द्र पहुची जहा पर मगलवार को यात्रा मे ष्षामिलो सहित आसपास के लोगो की उपस्थिति मे जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेष के उच्च षिक्षा मत्री व जिले के प्रभारी मत्री डॉ मोहन यादव,डा भरतषरण सिह,डा मुकेष तिवारी,ब्रिगेडियर एपी सिह,डा एस के बाजपेयी,यात्रा प्रमुख रवि राज बिलैया डॉ श्री क्रष्ण बिलैया,षैलेश मिश्रा,दिग्विजय सिह,रत्नेष सोनकर,एमएल साहू,झाम सिह,रवि वर्मन भुवनचंद गहलोत सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत,नगर परिसद डिण्डौरी अध्यक्ष पकंज तेकाम,भाजपा जिला महामंत्री अवध राज बिलैया,जय सिह मरावी,मण्डल अध्यक्ष घनष्याम कछवाहा,राजेन्द्र तिवारी,हरीष राय,सुरेन्द्र साहू,किषोर गुलवानी सहित अन्य षामिल रहे।कार्यक्रम के दौरान महान संत पूज्य स्वामी महाराज द्वारा नर्मदा पुराण पर धार्मिक प्रवचन भी दिए गए। पद यात्रा बुधवार की सुबह अपनी आगे की यात्रा के लिए कल्याण केन्द्र से प्रस्थान करेगी व अमेरा मे दोपहर का भोजन सहित रात्रि विश्राम विक्रमपुर मे होगा।..ब्यूरो रिपोर्ट चन्द्रिका यादव