कांगे्रस सेवादल द्वारा राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

CCN/कॉर्नसिटी

छिन्दवाड़ा:- जिला कांगे्रस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल  जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कांगे्रस सेवादल कार्यालय में राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया । राजाराम मोहन राय की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर कपाले ने बताया कि राजाराम मोहन राय जी का जन्म 22 मई 1774 को पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला के राधा ग्राम में हुआ था। यह सम्प्रताप ब्राम्हण समाज के थे और सभी भाषाओं के ज्ञाता था। राजा सत्य वंशानुगत न होकर बहुआयामी प्रतिभाशाली होने के कारण मुगल राजाओं ने राजा शब्द की उपाधि से अलकृत किया था । राजाराम मोहन राय बहुत समाज सुधारक थे। उन्होंने हिन्दू समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल विवाह ,सतीप्रथा ,जाति प्रथा , छुआछूत प्रथा का भारी विरोध किया। इसे समाप्त करने के लिये जागरूकता आंदोलन भी चलाया और महिला की सम्पत्ति अधिकार ,विधवा ,पुर्नविवाह के लिये प्रोत्साहित किया। अंतर जातीय विवाह के पूर्ण हिमायती थे और समाज को अंधविश्वास व कई कष्टकारी कुरीतियों अभिशापों से मुक्त कराने भारतीय जनजीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य किया ,साथ ही ब्रिट्रिश शासन में न्याय व्यवस्था को स्वतंत्र न्याय पर बल दिया। राजाराम मोहन राय नये युग के प्रवर्तक थे। उनके द्वारा समाज सुधारक जलायी ज्योति आज भी जल रही हैं और सम्पूर्ण समाज को भारत को प्रकाशित कर रहे हैं। और उन्होंने भारत पुनःजागरण जनक माना जाता हैं और ब्रम्ह समाज के संस्थापक भी थे। इस अवसर पर राकेश मरकाम ,हेमबाबू सिंह राजपूत ,डाॅ.श्बाना यास्मीन खान ,दिनेश डेहरिया ,वजीर खान ,संजय पाण्डेय ,पंचम अमरोदे ,पप्पू यदुवंशी ,संजय शेंडे,लवकेश यादव ,दीपक

कांगे्रस सेवादल द्वारा राजा राममोहन राय की
पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये