किरार महासभा ने मनाया बलराम जयंती एवं भुजलिया उत्सव 

CCN/ कॉर्न सिटी 
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2021 को हलषष्ठी के अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष रघुवीर मोहने के निवास स्थल बीसापुरकला में किरार समाज के आराध्य भगवान बलराम की पूजन अर्चना कर बलराम जयंती मनाकर सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा एक दूजे को भुजलिया का आदान प्रदान कर भुजलिया उत्सव भी मनाया गया। साथ ही किरार महासभा जिला ईकाई द्वारा किये जा रहे विभिन्न समाज सुधारक कार्यो की समीक्षा की गयी एवं मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को सीमित करने के लिये समाज में जागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर जनजागृति लाने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सामाजिक लोगों द्वारा कोरोना वायरस के कारण मृत सामाजिक बंधुओं की आत्म शांति हेतु दो मिनिट का मौन रख  कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार चैरिया ,प्रदेश संयुक्त सचिव सुखपाल पटेल ,जिलाध्यक्ष रघुवीर मोहने, जिला महामंत्री नेर सिंह पटेल महामंत्री कैलाश मेहदोले ,महामंत्री लालसिंह पटेल,राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष चिंटू चैरे ,जिला युवा अध्यक्ष भीमसिंह चैरे ,नगर अध्यक्ष महेन्द्र पटेल ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयकिशोर मंगरोले ,धनीराम वानखेडे़ ,मनोज वानखेडे़, दयाराम चैरिया ,सत्यनारायण चैरिया ,विक्रम खनवे ,डाॅ.विजय कुमार बजोलिया ,श्रीराम पटेल ,होशियार पटेल सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित हुये।