किसलपुरी में कल रात से बिजली बंद लोग परेशान

 

डिंडोरी/ अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किसलपुरी में कल से बिजली बंद है बता दें कि विद्युत विभाग द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिससे लोग,बाग,परेशान है बता दें कि बारिश,के,समय भी ग्रामीणों को विद्युत,सप्लाई सही नहीं मिल पा रहा है विभाग आफिस फोंन करने में बताया जा रहा है कि सक्का, किसलपुरी के बीच लाइन फाल्ट है काम चल रहा है, हैरियत यह है कि 3,4 किलोमीटर के बीच का लाइन फाल्ट बनाने में करीब 24 घण्टे हो गए पर अभी तक 3 किलोमीटर में फाल्ट नही बन पा रहा है , बरसात का मौसम चल रहा है अंधरे में जहरीले जीवजंतु का भय है ग्रामीणों को अंधेरे में रहने को मजबूर, वही कल से बिजली नही रहने के कारण आज नलजल योजना द्वारा ग्राम में पीने के पानी का सप्लाई भी बंद है जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, तो वही देखा जाएगा कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली सप्लाई एवं नल जल सप्लाई ग्रामीणों को कब उपलब्ध ‌‌ ‌किया जाएगा एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा क्या ठोस कदम उठाया जाएगा

डिंडोरी से चंद्रिका यादव का रिपोर्ट