CCN/डेस्क
छिंदवाड़ा /अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा आगामी 26 अक्टूबर को खरीफ 2021 की समीक्षा एवं रबी 2021-22 की तैयारी के लिए जबलपुर संभाग की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंत्रालय भोपाल से की जायेगी। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में कृषि और कृषि से संबध्द जिला स्तरीय विभाग प्रमुख अधिकारियों की प्री-समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा कृषि एवं सह संबध्द विभागों द्वारा प्रस्तुत जानकारी की बिंदुवार समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, आंचलिक अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव के सह संचालक श्री विजय कुमार पराडकर, उपसंचालक उद्यानिकी श्री आर.के.कोरी, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस. डेहरिया, महाप्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक श्री के.के.सोनी, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग, कृषि अभियांत्रिकी, मार्कफेड, जिला विपणन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि उर्वरकों के उपयोग के संबंध में किसानों के मध्य एन.पी.के. एवं अन्य कॉम्प्लेक्स उर्वरकों का मैदानी अमले के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए । निजी एवं सहकारी दुकानों में पीओएस के अनुसार स्टॉक उपलब्ध होना सुनिश्चित करायें। कृषि अभियांत्रिकी विभाग फसलवार उपयोग में आने वाले उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी कृषकों को प्रदान करें जिससे वे इन उपकरणों का लाभ उठा सकें । उद्यानिकी विभाग मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत सभी नर्सरियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करें और लंबित नर्सरियों की स्वीकृति का कार्य पूर्ण करायें। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत वर्तमान स्थिति में केवल 20 आवेदन ही प्रेषित किये जाने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिये कि शत-प्रतिशत प्राप्त आवेदनों को बैंकों में पहुंचाया जाये । मत्स्य पालन विभाग स्वीकृत तालाब, बायोफ्लॉक एवं फीडमिल के उत्पादन की जानकारी प्रस्तुत करें। भैंसादंड में स्थापित फीडमिल की मासिक आय एवं व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करें जिससे लाभ का आंकलन किया जा सके। कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि सहकारिता विभाग की सभी लंबित कंडिकाओं को पूर्ण कर लिया जाये एवं गत वर्ष व वर्तमान वर्ष की तुलनात्मक जानकारी प्रस्तुत करें। पशु विभाग गौ-शालाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सुमन ने सभी संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को एपीसी बैठक के पूर्व दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने एवं विभाग की संक्षिप्त जानकारी का नोट फोल्डर के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।