कृषि विभाग अमरवाड़ा के वरिष्ठ अधिकारी एस ए डी ओ नही उठाते फोन

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाडा:-  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सिंगोड़ी का नही है अता पता सिंगोड़ी सहित आसपास क्षेत्र के किसान है परेशान गेहूं और चना की बोवनी पर नदारद है सिंगोड़ी क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी वरिष्ठ कृषि अधिकारी एस ए डी ओ अमरवाड़ा को देना होगा ध्यान कृषि विस्तार अधिकारी कब आते है कब चले जाते यह किसी को नही पता जिसकी चर्चाएं भी क्षेत्र में जोरो पर है किसान कहते है कि साहब दुकानदारों पर महरवान है।क्षेत्र में किसान डीएपी को लेकर परेसान है तो वही राखड़ खाद भी नही मिल रही है और साहब देखो तो अपने कार्यक्षेत्र के मुख्यालय पर नही मिलते आए दिन किसान विभिन्न खाद बीज सामग्रियों को लेकर परेशान हो रहे है किंतु कृषि विस्तार अधिकारी अपनी मनमर्जी अनुसार कार्य कर किसानो से नही मिलने के कई कारण गिना देते है। वही इनकी लापरवाही पूर्वक कार्य करने को लेकर अमरवाड़ा एस ए डी ओ से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो साहब ने फोन तक रिसीव नहीं किया जिससे लापरवाह अधिकारियो के हौसले बुलंद हो रहे है और किसान परेशान एवं त्रस्त होते हुए नजर आ रहा है फिलहाल सिंगोड़ी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आसपास की ओर अन्य पंचायतों के क्षेत्र को भी देखते है जिन्होंने अपना मुख्यालय रजोला मार्ग पर बनाया है जो महज एक शोभा की सुपारी सिद्ध हो रहा है अब देखना होगा की खबर के बाद कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी क्या संज्ञान लेते है या फिर इसी तरह कृषि विभाग के कर्मचारी अपनी मनमानी करते रहेंगे ।