CCN/कॉर्नसिटी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सौंसर द्वारा तहसीलदार तथा शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ब्लॉक संयोजक जितेश बोकडे ने बताया स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए छात्र परेशान हो रहे है। सभी विषयों की सीट वृद्धि की जाएं। वर्ष 2019 में उत्तीर्ण कुछ छात्रों की मार्कशीट अभी तक नहीं आई है। उन्हें आगे की पढ़ाई करने में दिक्क़त हो रही है। अभी तक छात्रवृति नहीं मिली है।
छिन्दवाड़ा/सौंसर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सौंसर द्वारा सोमवार को तहसीलदार महेश अग्रवाल तथा शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य इंदौरकर को ज्ञापन सौंपा गया। ब्लॉक संयोजक जितेश बोकडे ने बताया स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए छात्र परेशान हो रहे है। सभी विषयों की सीट वृद्धि की जाएं। वर्ष 2019 में उत्तीर्ण कुछ छात्रों की मार्कशीट अभी तक नहीं आई है। उन्हें आगे की पढ़ाई करने में दिक्क़त हो रही है। अभी तक छात्रवृति नहीं मिली है। छात्रवृति में बढ़ोतरी होनी चाहिए। ज्ञापन में मांगों को जल्द से पूरा नहीं करने पर आंदोलन करने की बात कही गई है। इस दौरान परिषद के नगर अध्यक्ष योगेश धकाते, उपाध्यक्ष केतन हेड़ाऊ, अंकुश पातुरकर, अतुल शेंडे, कुणाल बोडखे,संजय पराडक़र व कार्यकर्ता उपस्थित थे।इधर झिलमिली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय महाविद्यालय औऱ कला वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य को 30 प्रतिशत सीट वृद्धि के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि इससे सभी विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा।