ग़रीब का उजड़ा आशियाना

 

जिम्मेदार विभाग मौन

मामला जनपद पंचायत बाजाग

CCN/डिंडोरी/बजाग

डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत बजाग जनपद मुख्यालय आवास कलोंनी में निवासरत देवेन्द्र जो कच्चा मकान मे रहता था भारी बारिश के चलते कच्चा मकान धराशाई हो गया लेकिन इस गरीब परिवार ने शासन से गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नहीं मिली बारिश से मकान धराशाई होने से समान नष्ट हो गया मदद के लिए दर-दर भटक रहा गरीब पल्लेदारी का काम करने वाला है जो अपनी परिवार को पल्लेदारी कर जो जीवन यापन कर रहा है लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन धारण कर बैठे है