CCN/CHHINDWARA
अधिक क्षमता से लोगों को बिठाया जा रहा है वाहन में बड़ी दुर्घटना का कर रहे इंतजार
छिंदी/आज दिन गुरुवार को छिंदी का हॉट बाजार लगता है जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाजार करने टैक्सी गामा में आते है। गामा टैक्सी चालक द्वारा लोगों को अधिक क्षमता से ऊपर नीचे तक भरा जा रहा है। थोड़े से ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में मौत को दे रहे चुनौती ऊपर से लेकर नीचे तक लोगों को भरकर ले जा रहे जबकि टैक्सी गामा में 12 लोगों को बैठना चाहिए लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इन गाड़ियों पर कार्यवाही नहीं होने के कारण वाहन चालकों के हौसले बुलंद है बिना डर के 25 से 30 लोगों को बिठाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी गाड़ियों के ना ही कागज होते हैं, ना ही ड्राइवरों के लाइसेंस होते हैं। ना ही गाड़ी की इंश्योरेंस बीमा कुछ होती है। फिर भी यह लोग लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़ जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी होती है बहुत बार क्षेत्र में ऐसी ही घटना हो चुकी हैं लेकिन फिर भी जिम्मेदार वाहन मालिक चालक नहीं दे रहे ध्यान ना ही प्रशासन इन वाहन चालकों पर कर रहा कोई कार्यवाही, प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए आवश्यक कदम उठाते हुए ऐसे वाहनों की जांच करनी चाहिए एवं ऐसे वाहन मालिक एवं चालकों के ऊपर कार्रवाई करना चाहिए जो शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं।आसपास के क्षेत्रों में बाजार के दिन इसी प्रकार का माहौल बना रहता है।
प्रीतम सिंह की रिपोर्ट