गूंजा आदिवासी की शादी रुकवाने का मामला, सीबीआइ जांच को लेकर मंत्री ने दिया यह जवाब

जुन्नारदेव विधायक के सवाल पर गृह मंत्री ने दिया जवाब, सीबीआइ जांच से किया इनकार..

छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के तामिया थाना अंतर्गत मलालढाना में 13 मई 2021 को आदिवासी रीति-रिवाज से हो रहे शादी समारोह को रुकवाने का मामला सोमवार को विधानसभा में उठा।

जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने सवाल उठाया कि तामिया के तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने दल बल सहित पहुंचकर इस शादी समारोह में व्यवधान डालकर वर-वधु की शादी नहीं होने दी। विगत समय से लगातार जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग से इस घटना की जांच की मांग की जा रही है। दोषी अधिकारियों /कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जा रही है। जिले के आदिवासी समाज में इस घटना की जांच में हीला-हवाली होने से आंदोलन जैसा माहौल चल रहा है। इस पर गृह मंत्री इस घटना की सीबीआई जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराएंगे। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना होना स्वीकार किया, लेकिन सीबीआइ जांच से इनकार किया।

मनरेगा के खर्च की जानकारी मांगी
विधायक उइके ने जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में विगत 3 वर्षों में मनरेगा से पंचायतवार स्वीकृत सामुदायिक कार्यों एवं उसकी वर्तमान में व्यय की जानकारी मांगी। पंचायत मंत्री ने बताया कि जनपद पंचायत तामिया एवं जामई में मनरेगा योजना अंतर्गत कुल 8920 सामुदायिक कार्य स्वीकृत किए गए। कुल राशि 10676.67 लाख रुपए व्यय की गई है। सामुदायिक कार्यों में से 3733 कार्य पूर्ण कि ए गए तथा 5187 सामुदायिक कार्य प्रगतिरत है।

अनुकम्पा नियुक्ति के केस पैंडिंग: विधायक

उइके ने जनजातीय कार्य विभाग में छिंदवाड़ा सहित प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित होने और कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति के बारे में पूछा। इस पर जनजातीय कार्य मंत्री ने बताया कि 330 अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लंबित हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र द्वारा प्राथमिक शिक्षक एवं प्रयोगशाला शिक्षक जिनका ग्रेड-पे छठा वेतनमान में रुपए 5200-20200+2400 ग्रेड पे निर्धारित है, जबकि सहायक ग्रेड 3 तथा समकक्ष पद संविदा शाला शिक्षक रुपए 5200-20200+ 2100 ग्रेड पे तक वेतनमान वाले अन्य कार्यपालिक पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश हैं। इस विसंगति के मुद्दे पर सामान्य प्रशासन विभाग से अभिमत मांगा गया है।