गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

CCN/कॉर्नसिटी

अमरवाडा/गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा अमरवाड़ा,सालीवाड़ाशारदा, मां, मंदिर में महापुरुष का पुजन एवं कलश यात्रा प्रारंभ हुआ जिसमें अमरवाड़ा नगर से होते हुई, पिपरिया,कारबडोल, महुआ खेड़ा से सुरलाखापा जमुनिया सांई, मंदिर में, विश्राम, किया गया, जिसमें दिनांक 21,10,2021 को भी पा्य काल 08 बजे से और हरई के लिए निकलेगी, जिसमें उपस्थित गोडवाना गणतंत्र पाटी के प्रदेश उपाध्यक्ष इस्माईलखान प्रदेश, महासचिव जौहरी इनवाती प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र उईके जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमरे ब्लाक अध्यक्ष चेतन कुमरे अमरवाड़ा,ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष स्वरूप इनवाती अमरवाड़ा, ब्लाक सचिव, संतोष,यादव, प्रचार मंत्री सुखदास सह सचिव ब्लाक अमरवाड़ा, मंतलाल,सारयम, जिला उपाध्यक्ष आनंद धेव‌‌ उपस्थित रहे ।