तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद छिन्दवाड़ा ने प्रदेश के गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन
छिन्दवाड़ा।गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने छिन्दवाड़ा पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री माननीय डॉ. नरोत्तम मिश्रा को विश्व हिंदू परिषद छिन्दवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री अरविंद प्रताप जी की अगुवानी में अपनी 3 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन माननीय गृहमंत्री द्वारा दिया गया।
विहिप जिला मंत्री श्री संतोष मिश्रा ने बताया कि छिन्दवाड़ा जिला मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है, जिसका विस्तार लगभग 11, 500 वर्ग किमी में है। जिले में अधिकांश हिन्दू समाज के लोग निवास करते हैं। बावजूद इतनी बड़ी संख्या के समाज की भावनाओं को आहत करने वाले कई प्रकरण आये दिन सामने आ रहे हैं। जिनपर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन प्रभावी रूप से कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिस पर प्रदेश के गृहमंत्री को 3 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
विहिप द्वारा रखी गई मांगों में सर्वप्रथम गौ-वंश तस्करी पर अंकुश लगाने की बात कहीं गई। जिसमें बताया गया कि छिन्दवाड़ा जिले का महाराष्ट्र की सीमाओं तक विस्तार हैं, जिसके चलते बृहद मात्रा में गौ-वंश की तस्करी की जा रही है। जिसमें पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों का भी गौ-तस्करों से जुड़ाव है। ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही गौ-वंश तस्करी में शामिल वाहनों को राजसात किया जाए। साथ ही प्रस्तावित विहिप जिला कार्यालय पहुंच मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए।
जहां छिन्दवाड़ा की ऐतिहासिक धरोहर माखनचोर मंदिर के सामने स्तिथ भूमि पर विश्व हिन्दू परिषद छिन्दवाड़ा का जिला कार्यालय प्रस्तावित है। जिसके पहुंच मार्ग (शासकीय भूमि) पर एक व्यक्ति शेंफू बाबा द्वारा अवैध निर्माण कर झाड़-फूंक जैसे कृत्य किये जा रहे हैं। इस संबंध में एडीएम एवं कलेक्टर को कई दफा आवेदन दिया गया, किंतु कार्रवाई नहीं की गई। अतः उक्त भूमि से तत्काल पक्के अतिक्रमण को हटाया जाए। इसके अतिरिक्त धर्मांतरण संबंधी विषयों पर तत्काल करवाई की मांग की गई। जिसमें कहाँ गया कि जिले में निवासरत आदिवासी समाज के लोगों को बहलाफुसला कर धर्म बदलने के लिये प्रेरित करने वाले लोग बड़ी संख्या में सक्रिय है। जहां धर्म सभा- साप्ताहिक प्रार्थना के नाम पर हिन्दू धर्म के लोगों को बरगलाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप जी, विहिप उपाध्यक्ष धूमराज पटेल जी, कोषाध्यक्ष सुमित काबरा जी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख रमेश चंद्रवंशी जी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख संदीप वर्मा जी, विहिप विभाग मंत्री अजय बंदेवार जी, विभाग संयोजक बजरंग दल प्रशांत छोटू पाल जी, जिला संयोजक शैलेश यदुवंशी जी, जिला सह मंत्री नकुल विश्वकर्मा जी, जिला गौ-रक्षा प्रमुख आकाश पवार जी, छिन्दवाड़ा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल जी, सत्संग प्रमुख अन्नीलाल दुबे जी समेत अन्य प्रखंडों से आए पदाधिकारी मौजूद थे।