ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में लगाया ताला

 

CCN/डिंडोरी बाजाग

डिंडोरी/बजाग,जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत घोपतपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत भवन पहुंच कर पहले तो जमकर हंगामा मचाया बाद में लोगो ने सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए फिर सालो से मजदूरी भुगतान लंबित होने एव पेंसन प्रकरण मे हीलाहवाली करने पर पंचयात कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की ग्रामीणो ने पंचायत कार्यालय का घेराव करते हुए सरपंच सचिब को हटाने की मांग की दरअसल वर्षो से मजदूरी भुगतान की आस मे ग्रामीण पंचायत के चक्कर काट रहे दीपावली त्योहार के मद्देनजर मजदूर मनरेगा के कार्यो के भुगतान संबधी विषय पर सरपंच सचिव से चर्चा करने कार्यालय पहुचे थे परन्तु संतुस्ट जनक जवाव नहीं मिलने पर ग्रामीण भड़क गये और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की सूचना देते हुए पंचायत कार्यालय मे तालाबंदी कर दी जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मे दर्जनों महिला जो 60 साल की उम्र पार कर चुकीं हैं पेंसन के लिए लाठी टेककर पंचायत के चककर काट रही है मजदूरी भुगतान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है

इनका कहना है

मेने जाँच टीम गठित कर दी है जल्द हि मामले का निराकरण हो जायेगा जनपद सीईओ बाजाग