ग्राम पंचायत छिंदा में सचिव को नगर अध्यक्ष विक्की जाफर खान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
छिंदवाडा/परासिया:- ज्ञापन में बताया गया कि जगह-जगह कूड़ा कचरा पड़ा हुआ है और गाजर घास बहुत ज्यादा मात्रा में उग गई है जिससे मच्छर हो रहे हैं और डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं जिस से निवेदन किए कि जो कचरा है उसकी साफ सफाई की जाए और कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जाए और गाजर घास जल्द से जल्द साफ किया जाए।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से उपस्थित हुए पंकज महोबे, दीपक यादव, अर्जुन सलाम, अमर यादव, अंसार खान, किरीश सल्लाम