ग्राम पंचायत बहेरा के लुटगांव में जन्माष्टमी से चल रहे कबड्डी*हुआ समापन

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/ जिले के अमरपुर, के,लुटगाव में जन्माष्टमी से ग्राम प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में लगभग 40 गांव की टीम ने भाग लिया आज जिस का फाइनल मैच ग्राम देवरा एवं डिंडोरी के बीच खेला गया फाइनल मैच के विजेता रहे डिंडोरी टीम जिसको प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए भाजपा मंडल अध्यक्ष *कृष्ण कुमार मिश्रा* के कर् कमलों से दिया गया उपविजेता टीम रही देवरा जिसको 2500 रुपए ग्राम पंचायत सरपंच *हेमवती परस्ते* सरवन सिंह परस्ते के कर कमलों से विजेता टीम को दिया गया मैच रोमांच का केंद्र बना रहा हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष *कृष्ण कुमार मिश्रा* ने कहा की लगातार ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए वर्तमान में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री यशस्वी मुख्यमंत्री जी नए खेल प्रतिभाओं को सम्मान दिया है और आप लोग भी संभाग स्तर प्रदेश स्तर तक खेलें और अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करें कार्यक्रम का आयोजन लूट गांव की टीम के द्वारा किया गया था टीम का हौसला बढ़ाने में पुलिस बल में तैनात कृष्णा सिंह कुशराम लगातार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं इस तरह कई दिनों से चल रहे प्रतियोगिता का आज समापन हुआ कार्यक्रम में हरि सिंह पुनीरामसचिव मोहन गौतमरतन सिंह कुशराम वेद सिंह परस्ते मेर सिंह परस्ते दिलीप नरेंद्र तपेंद्र योगेंद्र राकेश रैना अवध राम नं नसा यादव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे