छिंदवाडा :-
ग्राम पंचायत बोहनाखैरी के दोनो ग्राम में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा सम्मानित / प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । यह उपलब्धि ग्राम पंचायत स्तरीय शासकीय दल पटवारी , सह्ययक सचिव ,सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता , anm , कोटवार , स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास से ,आपदा प्रबंधन समिति , सभी राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से संभव हो पाया ।