CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी /डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत बजाग के ग्राम पंचायत भानपुर के सरपंच एवं सचिव को हटाने के लिए ग्राम वासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन लोगों का आरोप है कि सरपंच सचिव पंचायत कार्यालय में कभी नहीं आते पंचायत कार्यालय कभी नहीं मिला खुला जिससे ग्रामीणों को अपने कार्यों एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरपंच सचिव के घरों में चक्कर काटने पड़ता है ग्रामवासियों मैं सरपंच सचिव की कार्य एवं मनमानी से परेशान है ग्रामीणों का कहना है ग्राम पंचायत भानपुर से सरपंच और सचिव को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए तथा सरपंच की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति को जिम्मेदारी दिया जाए एवं सचिव को हटाकर किसी को प्रभार दे दिया जाए ताकि ग्राम वासियों को भटकना ना पड़े वर्षों से ग्राम पंचायत भानपुर में होल्ड लगने के कारण ग्राम वासियों को रोजगार एवं मजदूरी नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने ज्ञापन सोते हुए शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही उचित कार्यवाही नहीं करने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ग्राम पंचायत भानपुर में लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं शिकायतों में कई मामले प्रमाणित के बावजूद ग्राम पंचायत के खातों में लंबे समय से होल्ड लगा हुआ है वही ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों को घटिया पाए जाने के बाद जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर में पंचायत के खिलाफ कार्यवाही किया गया है परंतु आज भी कार्यवाही के नाम पर धीला डोरी एवं प्रक्रिया में देरी का लाभ उठाते हुए सरपंच सचिव चुपचाप अपने पदों पर जमे हुए हैं जिससे पंचायत का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है वही ग्राम वासियों शासकीय योजना और लाभ से वंचित हैं पंचायत के कारनामों का खामियाजा ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भानपुर के सरपंच सचिव के ऊपर 16,91,484 की वसूली किए जाने का मामला तहसीलदार बाजार के पास लंबित है जिसमें 2 वर्ष से राजस्व विभाग के द्वारा वसूली नहीं किया जा सका है जिसके चलते पंचायत के प्रतिनिधियों के मसूरी बड़े हुए हैं और ग्राम वासियों का हलकान है प्रशासन को नजरअंदाज करने वाले और भ्रष्टाचार करने वाले ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए