ग्रीनको कंपनी लगाएगी मध्यप्रदेश के नीमच में 1440 मेगावाट की पंप हाइड्रो परियोजना

मध्‍य प्रदेश शासन और समूह के बीच पंप हाइड्रो परियोजना को लेकर अनुबंध हुआ।

CCN/ डेस्क

भोपाल  नीमच जिले के खिमला गांव में 1440 मेगावाट की पंप हाइड्रो परियोजना स्थापित की जा रही है। परियोजना को लेकर बुधवार को राज्य शासन और सिंगापुर शासन की कंपनी ग्रीनको के बीच करार (अनुबंध) हुआ है। 290 हेक्टेयर में स्थापित होने वाली इस परियोजना की लागत सात हजार करोड़ रुपये है।

कंपनी दिसंबर 2021 से काम शुरू करेगी और ढाई साल में पूरा होगा। परियोजना से शुरुआत में 1440 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जो बढ़कर 1680 मेगावाट तक पहुंचेगा। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने परियोजना के लिए गांव में भूमि का चयन कर लिया है।

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह ग्रीन ऊर्जा होगी, जिसका उत्पादन सोलर पंप से जलाशय का पानी लेकर किया जाएगा। अनुबंध पर राज्य शासन की ओर से ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल और ग्रीनको कंपनी की ओर से कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रबंध संचालक अनिल चलमा शेट्टी ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग और प्रमुख सचिव संजय दुबे उपस्थित थे।

 

मंत्री ने महत्वपूर्ण ऊर्जा विकल्प बताया

मंत्री ने कोयला संकट के बीच सात हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना को प्रदेश और देश के लिए एक महत्वपूर्ण ऊर्जा विकल्प बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी को निर्देश दिए हैं कि परियोजना में स्थानीय लोगों को अधिकतम रोजगार दें।