CCN/कॉर्न सिटी
छात्र महासभा अंबाडा द्वारा परासिया SDM को ज्ञापन सोपा गया।
उसमे बताया गया कि ग्राम पंचायत अंबाडा में विगत 3 वर्षों से बीपीएल राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं ग्राम में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं बनाय जा रहे है।। राशन कार्ड उन व्यक्ति का बनाया जा रहा है जिनके पास चार पहिया गाड़ी है और पक्का मकान है और वहा सक्षम है उनका राशन कार्ड बनाया जा रहा है और यह पैसे लेकर बनाया जा रहा है।।
हमारा निवेदन है कि ऐसे सक्षम व्यक्ति जिनका बीपीएल राशन कार्ड बनाया गया है उनका राशन कार्ड निरस्त किया जाए।।
और जो सही में गरीब है इस राशन कार्ड के जो हकदार है उनका गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाया जाए।।
ज्ञापन देने के लिए मुख्य रूप से उपस्थित हुए गौरव मोनू ठाकुर, राकेश पासवान, पंकज महोबे, निलेश गिरी, बृजेश यादव, मोनू कैथवास, चंद्रशेखर यादव, मुकेश गौतम, यश कैथवास, फारूक, अरशद, शुभम।।