छिंदवाड़ा वन विभाग की छिंदवाड़ा रेंज की करेर बीट चल रही है भगवान भरोसे

छिंदवाड़ा रेंज के करेर (सारंगबिहरी) में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड मनीराम खिलवाडी एवं गजानन हिडाऊ वर्तमान में यहां पर पदस्थ हैं परंतु यहां से 30 किलोमीटर की दूरी पर यह छिंदवाड़ा में रहते हैं । और साथ ही वहां पर जंगल कटाई जोरो पर है । आखिर क्यों नही होगी जंगल कटाई यहां पर पदस्थ नाकेदार अपनी जवाबदारी मानने को तैयार नही । और यहां वन विभाग के लिए बहुत ही शर्मनाक घटना है करेर जिला मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है उसके बाद भी लगातार वहां पर जंगल कटाई जोरों पर है पर इस ओर वन विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं है आखिर यह खेल किसके संरक्षण नंबर चल रहा है।