छिंदवाड़ा- सुभास कालोनी निवासी योगेश मदनकर व नितेश बादबुदे ने कालोनी वासियो के हस्ताक्षर युक्त पत्र रास्ट्रीय महासंघ एस टी एस सी ओ बी सी मायनोरीटी के वरिष्ठ पदाधिकारियो की उपस्तिथि में सौपा।पत्र सौपते हुवे उपस्थित रास्ट्रीय महासंघ के नगर अध्यक्ष राजेंद्र डोंगरे ने जिला कलेक्टर महोदय से मांग की है की शहर की मध्य में वार्ड क्र.32-33 सुभास कालोनी व पटेल कालोनी में खुला नाला होने से कालोनी वासी नाले की बदबू व उसमे होने वाले मच्छर से अत्यंत परेशान है जिनके कारण छेत्रवासी अपने घरो की खिड़कियों को भी बंद रखना पड़ता है।राजेंद्र डोंगरे ने कहा की खुला नाला होने से छोटे मासूम बच्चों को एवम आने जाने वाले राहगीरों को जान का ख़तरा बना रहता है रास्ट्रीय महासंघ ने शहर की खराब सड़को का भी ध्यान आकर्षण कराते हुवे कहा है की शहर के कई स्थानों की सड़क खराब होने व उनकी गिट्टी निकलने से दुपहिया वाहनों में चलने वाले सवार फिसलकर गिरकर चोटिल हो रहे है जिनका खामियाजा वाहन चालको को भुगतना पड़ रहा है।
नगर अध्यक्ष् राजेंद्र डोंगरे ने जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन करते हुवे कहां है की नगर वासियो की उक्त माग का शीघ्र निराकरण कर निजात दिलाने की मांग की है।उक्त पत्र सौपते समय रास्ट्रीय महासंग के प्रदेस महामंत्री राकेश मरकाम,जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण उइके,नगर निगम छेत्र के अध्यक्ष् राजेंद्र डोंगरे,समाज सेवी संजय पांडे,गजेन्द्र इंदुलकर,पंचम अमरोदे,इंद्र भूषण धुर्वे,विकाश डहेरिया योगेश मदनकर नीलेश बाड़बड़े एवम अन्य मौजूद रहे।