CCN/कॉर्नसिटी
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा 18 सितम्बर को ग्राम पंचायत खुटाबा से ऐतिहासिक जंगल सत्याग्रह स्थल तक फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में जिले के 75 ग्रामों से 75 युवा भाग लेंगे ।लाखनवाडी में 21अगस्त 1930 को हुए जंगल सत्याग्रह में भाग लेने वाले सत्याग्रहियों के परिजन भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
छिन्दवाड़ा/ रामाकोना:- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा 18 सितम्बर ग्राम पंचायत खुटाबा से ऐतिहासिक जंगल सत्याग्रह स्थल के तक फ्र ीडम रन का आयोजन किया जाएगा। नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक के के उरमलिया ने बताया आयोजन में जिले के 75 ग्रामों से 75 युवा भाग लेंगे । लाखनवाडी में 21अगस्त 1930 को हुए जंगल सत्याग्रह में भाग लेने वाले सत्याग्रहियों के परिजन भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। नेहरु युवा केंद्र से संबद्ध युवा एवं महिला मंडलों के अलावा समविचारी स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी भी फ्रीडम रन में सहभागी होंगे। जंगल सत्याग्रह स्थल पर युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में छिन्दवाड़ा जिले के योगदान की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए सौंसर विकास खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अक्षय पातुरकर, पूर्व राष्ट्रीय सेवा कर्मी श्रीकृष्णा धुंडे एवं गणेश आंबाडारे को जिम्मेदार दी गई है। आयोजन की बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। इसके लिए गांवों के समाजसेवी संगठनों व युवाओं से सम्पर्क किया जा रहा है।