जजों ने हाइवे पर छायादार पौधों का किया रोपण

इस दौरान पीपल, बादाम, अमलतास, नीम, बरगद आदि के पौधे रोपित किए गए।

छिंदवाड़ा:- स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधान जिला न्यायाधीश बीपी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में नागपुर हाईवे क्रमांक-347 पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीपल, बादाम, अमलतास, नीम, बरगद आदि के पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय चन्द्रदेव शर्मा, विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार अयाची, अपर जिला जज अरविंद कुमार गोयल, अपर जिला न्यायाधीश डीएस परमार, हरप्रसाद वंशकार, संध्या श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन पटेल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इस अवसर मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वातावरण में हो रही आक्सीजन कमी की मात्रा को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित किया जाना आवश्यक है। इस कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सहभागिता उल्लेखनीय है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में भी हाईवे मार्ग पर पौधरोपण किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता, लोक अदालत, मीडिएशन, जनोपयोगी लोक अदालत आदि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाई गई और इन योजनाओं के ब्रोसर्स, पम्पलेट, पुस्तक, होर्डिंग्स, बैनर्स आदि प्रदर्शित करने के साथ ही आम जन को वितरित भी किए गए। कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक कर पौधारोपण का महत्व भी बताया गया।