जनपद सदस्य पद ,सरपंच पद ,पंच पद के लिए भरे गए आवेदन

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जनपद पंचायत तामिया

CCN/तामिया

तामिया/ जनपद पंचायत तामिया मैं प्रथम चरण में चुनाव संपन्न होना है जिसके लिए त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के अंतर्गत आज चौथे दिन तामिया विकासखंड में जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये 2, सरपंच पद के लिये 4 पंच पद के लिए 7 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।

जनपद पंचायत सदस्य
तामिया के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से अनारक्षित के श्री सतीश कुमार पिता रमेश प्रसाद व निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से अनुसूचित जनजाति के श्री महाप्रसाद पिता मोहन लाल द्वारा नाम आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

सरपंच पद के लिए
तामिया की ग्राम पंचायत कुर्सीढाना से अनुसूचित जनजाति की रंजना बाई/राजेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत हर्राकछार से अनुसूचित जनजाति के श्री शंकर कुडोपा/नोनेसी और ग्राम पंचायत तामिया से अनुसूचित जनजाति की शशि उईके/मोहनलाल द्वारा नाम आवेदन किया गया है।

पंच पद के लिए
तामिया की ग्राम पंचायत बम्होरी खुर्द के वार्ड क्रमांक-2 से अनारक्षित श्री ताराचंद राय पिता तेजराम, ग्राम पंचायत चावलपानी के वार्ड क्रमांक-17 से अनारक्षित श्री केलाश वर्मा पिता रामकेश, ग्राम पंचायत दौरियाखेडा के वार्ड क्रमांक-3 से अनुसूचित जनजाति की सरोज/अशोक कवरेती, ग्राम पंचायत लोटिया के वार्ड क्रमांक-6 से अनारक्षित श्री रामप्रसाद राठौर पिता मंगू राठौर, ग्राम पंचायत छिंदी के वार्ड क्रमांक-10 से अनारक्षित श्री शाहिद खां पिता शरीफ खां व ग्राम पंचायत हिर्रीपठार के वार्ड क्रमांक-5 से अनारक्षित श्री सुकरलता सल्लाम/नाजरलाल व श्री रामकुमार लांझीवार पिता सियाराम द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।…प्रीतम सिंह की रिपोर्ट