CCN/डेस्क
छिंदवाड़ा -जिला कांगे्रस कमेटी अनुसूचित जाति के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष आम्रपाली नारनवरे ने बताया कि जैतपुर खुर्द पंचायत कालीरात लिंगा के पास ,विधानसभा सौंसर में अनुसूचित जाति एवं बुद्ध डाॅ.बाबा साहब आम्बेडकर के अनुयायी विगत 10 से 15 वषो्र्र से लगातार सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। 65 वाॅं धम्म चक्र प्रवर्तन के अवसर पर सामाजिक लोगों के द्वारा पुनः कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पूर्व से स्थित चबूतरे पर तथागत गौतम बुद्ध एवं संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ.बाबा साहब आम्बेडकर जी की प्रतिमा एवं छायाचित्र की विधिपूर्वक स्थापना की गयी । पूर्व में भी सामाजिक लोगों के द्वारा सामुहिक रूप से पंचायत एवं प्रशासन को उक्त स्थल पर भवन एवं भूमि हेतु नियम पूर्वक आवेदन दिया गया परंतु वर्तमान समय तक प्रशासन एवं पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके आवेदन की प्रतियाॅं शासन को दी गयी हैं वह उक्त आवेदन सामाजिक लोगों के पास हैं। आज गांव के ही कुछ अन्य समाज के लोगों द्वारा उक्त स्थल एवं तथागत भगवान बुद्ध डाॅ.बाबा साहब आम्बेडकर जी की भूमि एवं स्थल को लेकर दलित परिवारों के साथ विवाद किया गया एवं प्रशासन को गलत जानकारी दी गयी। जिसमें प्रशासन द्वारा भी दलित परिवारों का किसी भी प्रकार से सहायता नहीं की गयी एवं जबरन दबाव बनाकर उक्त चबूतरा एवं तथागत गौतम बुद्ध डाॅ.बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा हटाने का दबाव बनाया जा रहा हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि शासन प्रशासन किसी भी प्रकार से उक्त दलित समुदाय की कोई मदद करने को तैयार नहीं हैं एवं यह भी लगता है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे लोग पहंुचकर कहते है कि हम बुद्ध के देश भारत से आये परंतु ऐसा महसूस हो रहा है कि बुद्ध के देश में ही बुद्ध के लिये जगह नहीं हैं। अगर शासन प्रशासन द्वारा उक्त दलित परिवार को संविधान अनुसार न्याय नहीं मिलता है तो कांगे्रस संगठन पूर्ण जोर आंदोलन धरना प्रदर्शन व हड़ताल करेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।