जिला बासपा अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

CCN/डिंडोरी ,ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/ नगर के हाई स्कूल ग्राउंड तथा मेन रोड पर अतिक्रमण से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मेन रोड के दोनों ओर हाथ ठेला एवं निजी वाहन चालकों के द्वारा मनमर्जी से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इससे बड़े चालकों को अपने वाहन निकालने में एवं पैदल चलने वालों को दिक्कत होती है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है।नगर के हाई स्कूल ग्राउंड के सामने फ़ास्ट फ़ूड वाले हाथ ठेला रखकर कब्जा जमा लिया गया जिस कारण जाम लगने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सड़क किनारे समोसा,चाय की दुकानें, सब्जी की दुकानें, शहर में सड़कों पर फास्ट फूड, विशेष रूप से विस्तार क्षेत्रों में, शहर की प्राकृतिक सुंदरता को खराब करने के अलावा सड़क में पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है। अनुविभागिय अधिकारी महेश मंडलोई को बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्धीकी ने सौंपा ज्ञापन, यातायात या संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दें कि सड़क पर किसी भी तरह से अतिक्रमण न होकृपयाविक्रेताओं को स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दें। कोई अन्य कार्रवाई जो उचित और आवश्यक समझे, क।