पुरूष वर्ग के मुख्य मुकाबले परासिया व छिन्दवाड़ा के मध्य 
छिन्दवाड़ा:- जिला बैडमिन्टन संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का फाइनल एवं समापन 31 अगस्त मंगलवार को शाम 4 बजे से ओलम्पिक स्टेडियम बैडमिन्टन हाॅल में आयोजित किया जायेगा। स्पर्धा अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह बैस ने बताया कि मैचों की अधिकता एवं आज जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के कारण जिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का फाइनल 31 अगस्त को किया जा रहा हैं । जिसमें पुरूष एकल का मुकाबला परासिया के आदेश आग्रे व छिन्दवाड़ा के आशय करडे के मध्य होगा। मिश्रित युगल में कन्हान की खिलाड़ी अमरीषा सिंह व पार्टनर सददाम खान विरूद्ध छिन्दवाड़ा की कु.आयुषी मस्तकार एवं पार्टनर प्रकाश हरदईया के बीच होगा। पुरूष युगल में परासिया के आदेश व आयुष नागले तथा छिन्दवाड़ा के आशय व अनुभव साहू फाइनल में पहंुच गये हैं। 18 वर्ष युगल आयु वर्ग समूह मंे कन्हान क्षेत्र के शिवम् बंदेवार व हिमांशु पहाडे़ ने छिन्दवाड़ा के कुशाग्र पटेल व अशवंत मार्को को फाइनल में 2-1 से पराजित किया । महिला युगल में समीक्षा कडु व आयुषी मस्तकार ने कन्हान की अमरीषा सिंह व मोनिका सिंह को फाइनल में 2-0 से पराजित किया। वेटरन्स एकल में प्रकाश साखरे ने टी.आर.यादव को पराजित किया वहीं वेटरन्स डबल्स में विजय पवार व प्रकाश साखरे ने यश दावन्डे व एस.के.धुर्वे को पराजित कर फाइनल का खिताब जीता। स्पर्धा सचिव श्री मुकेश सोनी ने बताया कि 31 अगस्त मंगलवार को बाकी बचे हुये फाइनल दोपहर 3ः30 बजे से खेले जावेंगे जबकि समापन एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम 5ः30 को आयोजित किया जावेगा। जिसमें खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने हेतु ओलम्पिक संघ ,बैडमिन्टन संघ  के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ खिलाड़ीगण उपस्थित रहेंगे। स्पर्धा के संचालन में जावेद खान,राजेश जुनेजा (दारा ) ,रविकांत अहिरवार ,सुशील पटवा ,मुकेश सोनी ,जी.एस.आर.नायडू ,प्रणय नामदेव ,अंकुर खतारे ,अतिकेश मेहता,अनामिका यादव ,रत्नेश दुबे ,योगेश सिंह व मैखिला सरवैया सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं।बैंडमिन्टन संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने फाइनल व समापन के अवसर पर खेल पे्रमियों से उपस्थिति की अपील की हैं।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.