जिले के 17सगठनो द्वारा संयुक्त मोर्चा द्वारा रैली निकाला गया

 

डिंडोरी/जिले के सातों ब्लॉक के 17 संगठनो,संयुक्त मोर्चा द्वारा नारे लगाते हुए अपने मांगों को एवं अपने हक के लिए सरकार से मांग किए हैं अधिकारी कर्मचारी कलम बंद हणताल पर
,संयुक्त मोर्चा प्रदेश स्तरीय आह्वान,पर,चल,रहेअनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल में राष्ट्रीय ध्वज लेकर रैली जिले में निकाला गया एवं मांग पूरा ना होने पर भोपाल में धरना प्रदर्शन को चेतावनी दिए एवं पूरे जोश के साथ जारी रहा। संयुक्त मोर्चा के सभी ब्लॉकों के 17 घटक संगठनों के अधिकारी कर्मचारी अपनी जायज मांगो को लेकर डाकघर के पास से प्रदर्शन स्थल से कलेक्ट्रेट एवं पुनह प्रदर्शन स्थल तक तक रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर रैली निकाला गया एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लामबंद रहे ये भी चेतवानी दिए जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हणताल जारी रहेगा

*डिंडोरी से चंद्रिका यादव का रिपोर्ट*