CCN/ डिंडोरी ब्यूरो ,चंद्रिका यादव का रिपोर्ट)
डिंडौरी जिले में लगेगा रोजगत मेला-प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी रमेश मरावी ने बताया कि निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु जिला रोजगार कार्यालय डिंडौरी के द्वारा वर्धमान आनर्स मंडीदीप धागा कंपनी में पद मषीन आॅपरेटर एवं एसआईएस इंडिया लिमिटेड अनूपपुर में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाईजर की आवष्यकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 24 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे से सायंकाल 4ः00 बजे तक मंगल भवन गेस्ट हाउस के पीछे शहपुरा में कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार से 25 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे से सायंकाल 4ः00 बजे तक तक कलेक्ट्रेड आडिटोरियम डिंडौरी में तथा 26 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे से सायंकाल 4ः00 बजे तक बीआरसी भवन जनपद पंचायत करंजिया में कैम्प आयोजित किये जाएंगे।