जुआ सट्टा और नसेड़ी का लगा है मेला सोनपुर मल्टी का खेल अलबेला

CCN/डेस्क
छिंदवाड़ा.
सोनपुर मल्टी में आए दिन शराबियो का आतंक बना है सुबह से लेकर शाम तक नसेडी अपनी गैंग के साथ यहां टू व्हीलर से चक्कर लगाते है, प्रतिदिन शराबी यहां का वातावरण खराब करते है जानकारी के अनुसार निर्भया दिन में दो तीन चक्कर लगाने जाती है परंतु दूरदराज से दर्शन करके वापिस हो जाती है हर समय यह शराबी का मेला लगा रहता है जुआ सट्टा को लेकर भी सोनपुर मल्टी में बहुत से कारनामे हो रहे है प्रशासन का इस और अभी एक तक कोई ध्यान नही समझ आया है शाम 6 बजे के बाद तो इन शराबियो का आतंक देखने लायक होता है
महिला संगठनों द्वारा पुलिस चौकी को लेकर मांग की परंतु आज तक शासन से उसका कोई जवाब नही आया। कहने को प्रधानमंत्री आवास योजना के चर्चे सुनने में अच्छे लगते है पर यह की वास्तविकता से विपरीत है। शाम होने के बाद महिला और बच्चे का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। जिससे यहा निवासरत परिवार चिंतित है