CCN, जुन्नारदेव
जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विशाला मंदिर पहली पारी छोटा महादेव के नाम से प्रसिद्ध मंदिर एंट्री गेट से लेकर मंदिर तक जर्जर अवस्था में रोड बड़ी-बड़ी गिट्टी निकल आई जिसके कारण श्रद्धालुओं को आवागमन करने में असुविधा5 होगी जिम्मेदारों द्वारा नहीं किया गया निराकरण 2 सालों बाद महादेव मेला लगने के बाद भी रोड की सुविधा से महरूम रहेंगे महादेव भक्त दूरदराज से अपने-अपने घरों से निकलकर यात्रा के लिए निकलने श्रद्धालु चौरागढ़ की यात्रा जुन्नारदेव विशाला से प्रारंभ करते हैं रोड की बदहाली को देखकर भक्तजन भी होंगे परेशान।
सालों साल बीत जाने के बाद भी आजतक नहीं हुआ मंदिर प्रांगण जाने वाली सड़क का निर्माण जबकि जुन्नारदेव विशाला मंदिर कई वर्ष पुराना है परंतु यहां अभी तक श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए ठीक से सडक भी नहीं है सडक पर गिट्टियां निकल आईं हैं। जिसके कारण पैदल चलना मुश्किल हो जाता हैं।शिवरात्री मेले के समय मे कई राज्यों के भक्त यहां आते हैं पुजन पाठ के बाद इनकी यात्रा प्रारंभ होती है पहली पायरी मे भक्तगण बाहर से आते हैं लेकिन जुन्नारदेव नगर पालिका और जुन्नारदेव विशाल पंचायत द्वारा कभी मंदिर जाने वाली सड़क के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया।