CCN/कॉर्नसिटी
दिहाड़ी मजदूरों के लिए शेड में पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें सडक़ पर खड़ा होना पड़ता है। शहर में काम की तलाश के लिए आसपास के ग्रामीणों अंचलों से मजदूर व राज मिस्त्री आते हैं। नगर पालिका द्वारा यहां पीठा श्रमिकों की बैठक व्यवस्था के लिए विजय स्तंभ के बाजू में टीन शेड बनाया गया था। जिसमें कुछ व्यापारियों ने अपना सामान रखकर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया ।
जुन्नारदेव :- दिहाड़ी मजदूरों के लिए शेड में पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें सडक़ पर खड़ा होना पड़ता है। शहर में काम की तलाश के लिए आसपास के ग्रामीणों अंचलों से मजदूर व राज मिस्त्री आते हैं। वे रोजगार के लिए पुलिस थाने के सामने सडक़ पर खड़े राह तकते रहते है। सडक़ पर भीड़ होने से वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका द्वारा यहां पीठा श्रमिकों की बैठक व्यवस्था के लिए विजय स्तंभ के बाजू में टीन शेड बनाया गया था। जिसमें कुछ व्यापारियों ने अपना सामान रखकर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया । यहां से कुर्सियां भी गायब हो गई है।