*मांग पुरी नही होने पर बीजली बीलो की होली जलाकर धरणा प्रदर्शन की दी चेतावनी*
CCN/सौसर
*टीम कमलनाथ* सौसर के सदस्य अक्षय सोमकुवर, जीम्मी टाकभवरे ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की , जिसमें महंगाई से त्रस्त आम आदमी के उपर तीन- तीन, चार-चार हजार के बढे हुए बीजली के बील जीसमे प्रति माह उर्जा प्रभार, नियत प्रभार, विद्युत शुल्क, मीटर किराया, सुरक्षा निधी उर्जा उपकरण आदि दुनिया भर के टॅक्स बीजली बीलो में प्रति माह लगके आते तथा बढे हुए प्रति युनीट दर से बीजली बीलो ने आम आदमी का जीना दुशवार कर दिया है
अत:प्रति माह बीजली बीलो में लगने वाले टॅक्स तथा प्रति युनीट दर कम हो एव कीसानो को सिचाई हेतु बीजली दीन में मीले उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा *यदि 15 दिवस में कोई कार्यवाही नहीं होती तो टीम कमलनाथ सौसर बीजली मुख्यालय तथा सभी सबस्टेशन विद्युत कार्यालयों के सामने बीजली बीलो की होली जलाकर धरणा प्रदर्शन करेगी* वास्ते ज्ञापन प्रस्तुत
*टीम कमलनाथ* सौसर के सदस्य अक्षय सोमकुवर, जीम्मी टाकभवरे ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की , जिसमें महंगाई से त्रस्त आम आदमी के उपर तीन- तीन, चार-चार हजार के बढे हुए बीजली के बील जीसमे प्रति माह उर्जा प्रभार, नियत प्रभार, विद्युत शुल्क, मीटर किराया, सुरक्षा निधी उर्जा उपकरण आदि दुनिया भर के टॅक्स बीजली बीलो में प्रति माह लगके आते तथा बढे हुए प्रति युनीट दर से बीजली बीलो ने आम आदमी का जीना दुशवार कर दिया है
अत:प्रति माह बीजली बीलो में लगने वाले टॅक्स तथा प्रति युनीट दर कम हो एव कीसानो को सिचाई हेतु बीजली दीन में मीले उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा *यदि 15 दिवस में कोई कार्यवाही नहीं होती तो टीम कमलनाथ सौसर बीजली मुख्यालय तथा सभी सबस्टेशन विद्युत कार्यालयों के सामने बीजली बीलो की होली जलाकर धरणा प्रदर्शन करेगी* वास्ते ज्ञापन प्रस्तुत
Attachments area