ट्रांसफर पर अपनी ही मनमानी शासन की उड़ाई धज्जियां

शासन के आदेश की धज्जियां

एक ही अधिकारी का शासन स्तर फिर जिले से ट्रांसफर

CCN/डेस्क

5 अगस्त को ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ का हुआ जबलपूर ट्रांसफर फिर 27 अगस्त को जिला स्तर से कर दिया ट्रांसफर

ट्रांसफर के तीन माह के बाद भी अधिकारियो को नहीं किया रिलीव

मध्यप्रदेश/सिवनी/ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एक एसडीओ का शासन स्तर से ट्रांसफर सूची ओर आदेश जारी होने के बाद जिले के अधिकारियों ने जिले में ही ट्रांसफर कर शासन के आदेश पर सवाल खड़ा कर दिया है। यह गड़बड़ी किसी ओर ने नहीं बल्कि दूसरों को नियम कानून बताने वाले जिला पंचायत सीईओ द्वारा की गई है। एक तरफ ट्रांसफर आदेश पर उनके हस्ताक्षर साफ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हे जानकारी न होने की बात कर उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ जिला स्तर पर जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उन्हे भी रिलीव नहीं किया गया है।

दरअसल सिवनी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ एसडीओ प्रभात जैन का मध्यप्रदेश शासन ओर पंचायत एवम् ग्रामीण विकास मंत्री के अनुमोदन पर 5 अगस्त को ग्रामीण यांत्रिकी विभाग जबलपुर संभाग में ट्रांसफर हो गया था शासन स्तर से बकायदा इसकी सूची जिले में भेज दी गई थी बावजूद शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाकर जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल ने 22 दिन बाद 27 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग सिवनी,केवलारी,बरघाट छपारा से अनुविभागीय अधिकारी केवलारी एवम् सहायक यंत्री कुरई का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया। इसके अलावा जिला स्तर पर ट्रांसफर किए गए उपयंत्री राजाराम तनोडिया श्यामसुंदर परिहार को भी रिलीव कर दूसरी जगह नहीं भेजा गया है। इस मामले को लेकर जिला सीईओ कैमरे के सामने कुछ नहीं बोल रहे है। मोबाईल में हुई बातचीत के दौरान उनका कहना है कि उन्हे इस तरह की गड़बड़ी की कोई जानकारी न होने की बात कही जा रही है। वहीं ट्रांसफर आदेश पर उनके हस्ताक्षर गड़बड़ी साफ बयान कर रहे हैं।