ठेका मजदूरों ने काम रोका, आश्वासन के बाद शुरू किया

CCN/कॉर्नसिटी

मुआरी ओसीएम फेज फोर में ठेका मजदूरों ने काम बंद कर वेतन बढ़ोतरी, सीएमपीएफ की राशि खाते में डालने की मांग की। यहां केएनएस स्टार कंपनी द्वारा कोयला निकालने का कार्य किया जा रहा है। ओसीएम में मशीन सहित वोल्वो ट्रक एवं डंपर संचालन के लिए ठेका मजदूर रखे हुए हैं। आरोप है कि इन मजदूरों से कार्य तो पूरा लिया जाता है लेकिन वेतन के रूप में कम राशि दी जा रही है। सीएमपीएफ की राशि भी खाते में जमा नहीं की जा रही।

छिन्दवाड़ा/ गुढ़ी अम्बाड़ा:- मुआरी ओसीएम फेज फोर में ठेका मजदूरों ने काम बंद कर वेतन बढ़ोतरी, सीएमपीएफ की राशि खाते में डालने की मांग की। यहां केएनएस स्टार कंपनी द्वारा कोयला निकालने का कार्य किया जा रहा है। ओसीएम में मशीन सहित वोल्वो ट्रक एवं डंपर संचालन के लिए ठेका मजदूर रखे हुए हैं। आरोप है कि इन मजदूरों से कार्य तो पूरा लिया जाता है लेकिन वेतन के रूप में कम राशि दी जा रही है। सीएमपीएफ की राशि भी खाते में जमा नहीं की जा रही। लगभग 40 ठेका मजदूरों ने सोमवार शाम से ओसीएम में काम बंद कर दिया । उन्होंने हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन व सीएमपीएफ की राशि खाते में जमा कराने, पासबुक व स्टेटमेंट उपलब्ध कराने की मांग कंपनी ठेकेदार व प्रबंधक से की । सुनवाई नहीं होने पर ठेका मजदूर भविष्य निधि कार्यालय छिंदवाड़ा पहुंचे, लेकिन अधिकारी के छुट्टी पर होने की वजह से लौट जाए। प्रबंधक ने 1 सप्ताह में सीएमपीएफ की राशि मजदूरों के खाते में डालकर पासबुक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बुधवार से ठेका मजदूर काम पर लौट जाए।