तामिया चावल पानी कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न

छिंदवाडा/तामिया:-छिंदवाडा कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती नेहा सिंह एवं विधायक सुनील उईके की उपस्थिति में तामिया चावल पानी ब्लॉक के 65 बूतों के बूत समन्वयक क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष जोन प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी सांसद नकुल नाथ जी के निर्देश पर बूत प्रभारियों से विस्तृत रूप में जानकारी प्राप्त की गई जहां-जहां बूत प्रभारियों को बदलना है उस पर चर्चा की गई और आगामी समय में होने वाले पंचायत जनपद और जिला पंचायत चुनाव के बारे में भी रणनीति बनाई गई सभी बूत प्रभारी समन्वयक जॉन प्रभारी क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित हुए आगामी समय में तामिया ब्लॉक में कांग्रेस के पन्ना प्रभारियों की भी बैठक करना निश्चित किया गया भारी बारिश के बाद भी सत प्रतिशत कार्यकर्ता उपस्थित हुए बैठक का संचालन पर्यवेक्षक जमील खान ने किया बैठक में मनमोहन साहू उजर सिंह भारती अखिलेश इरपाची सुधीर अहिईके बल्लू सोनी राजेंद्र ठाकुर जगदीश यदुवंशी अशोक राय नरेश राय प्रभु साहू भवानी पटेल गोरी कुंवर ठाकुर योगेश सूर्यवंशी भगवत यादव जितेंद्र शाह देवेंद्र ठाकुर योगेश सूर्यवंशी सतीश मिश्रा गेंदा लाल साहू शब्बीर जाफरी आकाश मंडरा लोकेश डेरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण बैठक में उपस्थित हुए।

तामिया से आकाश मंडराह की रिपोर्ट