तामिया तहसील एवं नगर देलाखारी द्वारा रखा गया नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का सम्मान समारोह

CCN/कॉर्नसिटी

तामिया,देलाखारी नगर के भागीरथ साहू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर साहू समाज द्वारा भव्य स्वागत समारोह रखा गया
बड़ी प्रसन्नता के साथ सूचित किया जाता है कि इस समारोह में सर्व जाति एवं सभी राजनीतिक दल के लोगों द्वारा भागीरथ साहू को आशीर्वाद प्रदान कर सम्मान किया!!!!
तामिया तहसील का यह पहला सम्मान समारोह था जिसमें सभी वर्ग जाति सामाजिक संगठन एवं समस्त राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी ने पधार कर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान किया!
सम्मान समारोह में श्री गोपाल साहू जी तामिया ..तामिया तहसील के अध्यक्ष श्री गेंदा लाल जी साहू श्री संतोष साहू जी किराना एवं मेडिकल.भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चहेते वीरेंद्र राय जी ..कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री नरेश राय जी ….पंडित सूर्यकांत तिवारी जी जनपद सदस्य पंडित चंद्रकांत तिवारी जी श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी जी श्री प्रमोद यादव जी नैना देवी मंदिर के पुजारी श्री झीनानंदमहाराज कांग्रेस नेता शब्बीर हसन* जाफरी कांग्रेस नेता महेश साहू जी भाजपा महामंत्री तामिया दुर्गेश सलामैं जी भाजपा जिला पदाधिकारी विनोद अग्रवाल जी (पत्रकार बंधुओं में श्री नितिन दत्ता जी श्री बाबा ठाकुर जी श्री रोशन उईके ,श्री मंतोष डेहरिया,आकाश मँडराह जी श्री फिरोज भाई श्री बतन उपाध्याय जी श्री कामता साहू जी श्री महेश साहू जी) उपस्थित रहे वही नगर के समस्त गणमान्य नागरिक समाजसेवी राजनीतिक बंधुओं ने बढ़ चढ़कर श्री भागीरथ साहू को आशीर्वाद प्रदान किया।

तामिया से आकाश मंडराह की रिपोर्ट..