तामिया/संवाददाता/आकाश मँडराह
तामिया मे पुलिस विभाग एवं पंचायत दा्रा चलाया गया रोको टोको अभियान ओमिक्रोन महामारी को लेकर कोरोना गाईड लाईन का पालन कराने तामिया पुलिस ने लोगो को समझाईश दी अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आया साप्ताहिक बाजार शुक्रवार को बडी सख्या मे लोग तामिया बाजार आते है व्यापारी भी होशंगाबाद, छिदंवाडा, नरसिंहपुर से आते है आदिवासी बहुल क्षेत्र होने से अधिकांश लोगो को अभी जानकारी नही है की कोरोना महामारी क्या हे जबकि पंचायत दा्रा प्रचार किया जा रहा है लाऊडस्पीकर दा्रा फिर भी कुछ लोगो की एवं दूकानदारो की लापरवाही से ओमिक्रोन महामारी की तीसरी लहर को फैलने से रोका नही जा सकता ।
बाईट- आदिवासी दूकान दार महिला