तीसरी लहर से बचाव एवं रोकथाम के स्थानीय ग्राम प्रशासन ने कसी कमर

प्रीतम सिंह की रिपोर्ट
तामिया/विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव एवं रोकथाम के लिये तामिया विकासखंड के विभिन्न गांव में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में जनपद पंचायत तामिया के विभिन्न ग्रामों मैं भी बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर प्रतिबंध संबंधी कार्यवाही की गई।

गांव में मुख्य मार्गों में ग्राम की स्थानीय प्रशासन द्वारा नाका लगाया गया है जिसमें बाहर से आने वाले व्यक्तियों को प्रतिबंधित किया गया है एवं बाहरी व्यक्तियों को आने जाने के लिए प्रतिबंध किया गया है स्थानीय प्रशासन द्वारा हर ग्राम पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं कोरोन की तीसरी लहर से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है गांव में लोगों को मास्क लगाने दो गज दूरी एवं जरूरी हो तभी बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है सभी को कोरोना की दोनों डोज लगवाने की अपील की जा रही है।