15°C New York
December 2, 2025
तेल निकालने वाली मशीन से युवक का हाथ कटा हॉस्पिटल में भर्ती
ताजा खबर प्रादेशिक बड़ी खबर मध्यप्रदेश

तेल निकालने वाली मशीन से युवक का हाथ कटा हॉस्पिटल में भर्ती

Jul 31, 2021

CCN/डेस्क

तेल निकालने वाली मशीन से युवक का हाथ कटा हॉस्पिटल में भर्ती

मशीन देखने आया था युवक कड़ा फसने से हुआ हादसा

डिंडोरी/ – जिले के गोपालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर में स्वचालित तेल निकालने की मशीन में युवक के हाथ मैं पहना हुआ कड़ा फस जाने से बड़ा हादसा हो गया हादसे में युवक का दाहिना हाथ टहनी के पास से बुरी तरह काट कर अलग हो गया बता दें कि पर्याप्त जानकारी के अनुसार वह गोपालपुर में स्थित बब्बू महाराज की डीजल से चलने वाली मशीन जिसमें से तेल निकाला जाता है देखने के लिए आया था जिस वक्त मशीन चालू थी वह मशीन के नजदीक में जाकर उसे देख रहा था तभी उसका हाथ मशीन के एक हिस्से से टकराया और हाथ में पहना चूड़ा फंस गया देखते ही देखते उसका हाथ मशीन के अंदर फस गया और कटकर अलग हो गया आनन -फानन मैं युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी हैउसके मित्र ने बताया कि अचानक से यह घटना घटी जिसमें किसी को भी उसे बचाने का अवसर नहीं मिल पाया पीड़ित युवक का नाम शिवराम के तेकाम निवासी ग्राम सहजना बताया जाता है।

डिंडोरी,से चंद्रिका यादव की रिपोर्ट