दमुआ का श्री सिद्धनाथ धाम मंदिर लोगो की असथा का प्रतीक सिद्धनाथ धाम

कॉर्न सिटी न्यूज़ ,दमुआ 

दमुआ। नागदेव होते हुए महादेव शिवरात्रि की यात्रा प्रारंभ होते हुए दमुआ मे प्रसिद्ध श्री सिद्धनाथ धाम से यह यात्रा प्राम्भ होती है। महाराष्ट्र समेत अनेक राज्यो से दमुआ होते हुए भक्तगण अपनी यात्रा प्रारंभ करते हैं दमुआ मे सिद्धनाथ समिति द्वारा बाहर से आये भक्तों के रुकने एवं लगातार भंडारा करवा कर भक्तों की सेवा की जाती है

श्री सिद्धनाथ धाम मंदिर इंद्रा चौक, दमुआ में निरंतर 25 वर्षो से चौरागड महादेव मेले में आने व जाने वाले भाविक भक्तों के लिए निःशुल्क भोजन व रहने की व्यवस्था की जाती है जो इस वर्ष भी निरंतर 24/02/202 से चालू होकर 01/03/2022 महाशिवरात्रि के दिन रात तक आयोजन चलेगा एवं महाशिवरात्रि के दिन विषेश प्रसाद सभी भक्तों के लिए रखा गया है। अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर बाबा का आशीर्वाद ले एवं भक्ति भाव को बनाए रखे दमुआ नगर वासियो एवं समितियों के द्वारा सदैव धर्म के प्रति निस्वार्थ सेवा की जाती है महादेव मेला में आप सभी का स्वागत है ।

श्री सिद्धनाथ धाम सेवा समिति दमुआ मंदिर इंद्रा चौक, दमुआ में निरंतर 25 वर्षो से चौरागड महादेव मेले में आने व जाने वाले भाविक भक्तों के लिए निःशुल्क भोजन व रहने की व्यवस्था की जाती है सभी राज्यो से आने वाले भक्त जनों का ठहरने से लेकर भोजन इलाज और समुचित व्यवस्था सिद्धनाथ धाम समिति द्वारा किया जाता है।……..निवेदक श्री सिद्धनाथ धाम सेवा समिति दमुआ