दमुआ मस्जिद के लिये पेवर ब्लॉक से रोड निर्माण का हुआ भूमिपूजन।

CCN/कॉर्नसिटी

दमुआ मुख्य बाजार रोड से जामा मस्जिद तक पेवर ब्लॉक सड़क ,निर्माण का भूमि पूजन किया गया।

लंबे समय से मुख्य बाजार रोड से मस्जिद तक पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण की मांग होती रही है

दमुआ :- आम जनों की बहु प्रतीक्षित इस मांग को आज पूर्ण करते हुए नगर पालिका परिषद दमुआ के अध्यक्ष श्री सुभाष गुलबा के ने सार्वजनिक रूप से सभी की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।
जिसमें मुख्य रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद निरापुरे नवेगांव पर्यवेक्षक श्री छोटू पाठक, राजेंद्र उइके क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू सोलंकी, कार्यवाहक अध्यक्ष नीटू गांधी नपा उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर प्रवक्ता लखन पंडोले नंदू साहू राजू गांधी अंजुमन कमेटी दमुआ के मौलाना दिलकश जान पूर्व सदर गुलाम मोहम्मद, वर्तमान सदर हबीब वारशी कोषाध्यक्ष इरशाद भाई, सचिव एहतेशाम अहमद,जलील बाबू, निसार उद्दीन, शकील खान, नाजिम भाई, नसीम भाई, हयात भाई, मोहम्मद राईन, शोएब खान , नियाज खान तौसीफ खान हयात भाई , गफ्फार भाई एवं धर्मेश श्रीवास्तव जोंटी दौंडे, कैलाश गुलबाके आदि आम जनों की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

दमुआ से शेख मुंतजिर की रिपोर्ट …