Date from 19 Dec to 24 Dec 2021
Stock market/Nifty Index/ Nifty 50
स्वर विज्ञान के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग अथवा सौदा और व्यापर के विषय में आसानी से जान सकता है।
कब कोनसा मार्केट गिरेगा ?कोनसा मार्केट बढ़ेगा ?
किस सेक्टर में तेजी है और किस सेक्टर में मंदी होने वाली है ? आसानी से जाना जा सकता है।
स्वर में केवल अपनी स्वांसों को परखना सीखना होता है , बाकी किसी भी ज्योतिष विधियों का उलझन नहीं है।
यह विद्या एकदम सटीकता से काम करने वाली बतलाई गई है।
इस अस्प्ताह का मार्केट स्वर विज्ञानं के अनुसार कुछ गिरावट भरा रहेगा परन्तु सप्ताह के अंत में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है। यह प्रेडिक्शन स्टॉक मार्किट के सन्दर्भ में निफ़्टी इंडेक्स के विषय में दी जा रही है।
ज्यादा जानकरी के लिए कांटेक्ट करें – youtop pr
..…………श्री तत्त्ववेत्ता परमहंस जी