15°C New York
April 19, 2025
देहात थाना पुलिस ने की अवैध कार्य करने वालों पर कार्यवाही…गुरैया सब्जी मंडी के पास 52 ताश के पत्तों पर लग रहे थे दाव…पुलिस ने मौके से 3940 रुपये एवं 52 ताश के पत्ते को किया जप्त
ताजा खबर

देहात थाना पुलिस ने की अवैध कार्य करने वालों पर कार्यवाही…गुरैया सब्जी मंडी के पास 52 ताश के पत्तों पर लग रहे थे दाव…पुलिस ने मौके से 3940 रुपये एवं 52 ताश के पत्ते को किया जप्त

CCN
Jul 25, 2021

देहात थाना अंतर्गत गुरैया सब्जी मंडी के समीप आज शुक्रवार को जुआ खेलते हुए 8 लोगों को पुलिस ने पकड़ा।जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल छिंदवाड़ा एडिशनल एसपी संजीव उईके एवं नगर पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई ।देहात थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर घेराबंदी कर गुरैया सब्जी मंडी के पास 8 युवक ताश कें पत्ते के साथ जुआ खेल रहे थे।जिसे पुलिस ने आज धर दबोचा।पुलिस ने भादवि की धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला को पंजीबद्ध कर मामला को कायम किया है।गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में अबैध कार्य करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।उसी के तहत थाना देहात के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा धरपकड़ कर अबैध रूप से कार्य कर रहे लोगो पर भी कार्यवाही की जा रही है।इस कार्यवाही में देहात थाना प्रभारी महेंद्र भगत उपनिरीक्षक अरविंद बघेल उपनिरीक्षक प्रिंसी साहू हेड कांस्टेबल शिवकरण पांडे सुरेंद्र यादव ,कांस्टेबल लीलाधर, ओमवीर सहित गजेंद्र की मुख्य भूमिका रही ओर जुआरियों को धर दवोचा।