धूमधाम से हुए गणपति विसर्जन

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

गाड़ासरई ,/ सोमवार को भी गाड़ासरई में सिद्धि विनायक गणेश जी का विजर्जन बड़े धूमधाम से हुआ , सुबह सभी पंडालो के साथ घर घर विराजे गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ,फिर विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी गई , दोपहर में तेज बारिश के कारण विजर्जन को रोका गया था शाम पानी थमने के बाद विसर्जन के लिए गणेश प्रतिमा को बैठाया गया ,ड़ी जे की धुन में नवयुवक के द्वारा नाचते गाते हुए निकले और पूरे ग्राम में प्रतिमा को घुमाया गया , भृमण के बाद देर रात को चन्दनघाट में विधि विधान से गणेश जी का विसर्जन किया गया,